उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों की जान ले ली और दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना देहरादून के साईं मंदिर के पास हुई, जहां कार ने सड़क पर पैदल चल रहे और स्कूटी सवार लोगों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कार कई लोगों को टक्कर मारते हुए भाग जाती है। बुधवार शाम करीब 8 बजे अपना काम पूरा करके मजदूर अपने ठिकाने की ओर जा रहे थे कि तभी बेकाबू मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर चढ़कर उन्हें रौंद दिया। चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना बड़ा हादसा करने के बाद भी मर्सिडीज के ड्राइवर ने कार को नहीं रोका। इसके बाद उसने इस दुर्घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़े स्कूटर को भी जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटर पर बैठे दो युवक घायल हो गए। इसके बाद चालक मर्सिडीज को वहां से फर्राटे से भगा ले गया। पता चला है कि कार चंडीगढ़ नंबर की है। चंडीगढ़ नंबर की कार में चार से पांच लोग बताए जा रहे हैं, जो कि मसूरी की ओर से आ रही थी। बाद में पुलिस ने मर्सिडीज कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
हादसे में मंशाराम (30) पुत्र रामबहादुर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, रंजीत (35), निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, धनीराम और 02 अन्य अज्ञात व्यक्तियों को मौके पर हास्पिटल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने इन चारों को मृत घोषित कर दिया।जबकि हादसे में घायल धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर तथा मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों को पहले उत्तरांचल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजकीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया । दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस दौरान आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एसपी सिटी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पायी और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार को खोज रही है।