28.8 C
Dehradun
Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारदेहरादून की प्राचीन "हज़ारा बिरादरी 1950 समिति" की नई कार्यकारिणी हुई निर्वाचित...

देहरादून की प्राचीन “हज़ारा बिरादरी 1950 समिति” की नई कार्यकारिणी हुई निर्वाचित – अभिनव थापर

 

देहरादून में गीता भवन, धामावाला में “हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी ” द्वारा लोहड़ी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड की सबसे पुरानी सामाजिक संस्थाओं में से एक ‘ हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी ‘ समिति 1950 से देहरादून और आस-पास के क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक कार्य कर रही है। इस वर्ष कार्यकारिणी समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया व बिरादरी की नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न कराया गया।

बिरादरी के नवनिर्वाचित प्रचार मंत्री अभिनव थापर ने बताया कि यह बिरादरी उत्तराखंड में मौजूद सबसे पुराने सामाजिक संगठनों में से एक है और सदा सामाजिक सदभाव और आपसी सौहार्द के लिये काम करती है। इस वर्ष बिरादरी का चुनाव शांति से सम्पन्न हो गया और नए कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर अपनी जिम्मेदारी आगे निर्वाहन करने का निर्णय लिया। विदित है कि बिरादरी देहरादून में 1950 से प्रत्येक वर्ष लोहड़ी के कार्यक्रम आयोजित कर सर्व समाज में एकता और सदभाव का संदेश देती है। बिरादरी कई अन्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ आने वाले समय में बिरादरी जरूरतमंद के लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करेगी, जिससे जरूरतमंदों छात्रों का भविष्य उज्वल हो।

इस वर्ष यह “वार्षिक आमसभा कार्यक्रम” बिरादरी ने धामावाला स्तिथ गीता भवन के प्रांगण में मनाया जिसमे चुनावी प्रक्रिया के बाद का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया गया। हजारा बुणजाई बिरादरी 1950 समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पावन कुमार चंडोक, प्रचार मंत्री व मीडिया प्रभारी अभिनव थापर, उपाध्यक्ष अशोक मल्होत्रा, महासचिव सचिन विज, कोषाध्यक्ष संजय उप्पल, सचिव अभिषेक तलवार, क्षेत्र प्रधानों के रूप में प्रद्युमन कक्कड़, संजीव पूरी, किशोर कुमार सहगल, बलदेव मकोल, योगेश नंदा, गिरीश कक्कड़, राजकुमार कक्कड़, भुवनेश कक्कड़, जितेंद्र तलवाड़, जितेंद्र विज, प्रदीप सुदी, धीरज ओबेरॉय का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। संरक्षक मंडल में मदन लाल मल्होत्रा, हरी ओमी, सतीश कक्कड़, बाबू राम सहगल, के के ओबेरॉय मनमोहित हुए। अब यह नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अगले 2 वर्षों तक उत्थान व सामाजिक सरकारों के बिरादरी के लिए कार्य करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News