देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) द्वारा आयोजित 14वॉ विंटर ( शीतकालीन ) फुटबाल कैम्प 2025 का आज हुवा सम्मापन्न, एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच पूर्व नेशनल खिलाडी / रेफरी और इंटरनेशनल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की 25 दिसम्बर से 16 जनवरी तक सुबह 7.30 बजे से सुबह 9.30 बजे तक दो घंटे फुटबाल की कोचिंग हुई जिसमें 5 साल से 21 साल तक के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें खिलाड़ियों को हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, कोच राहुल बिजलवान, मैनेजर कैप्टेन धीरज थापा और सदस्य विमल सिंह रावत ने खिलाड़ियों को फुटबाल की बेसिक, पूस पास, हेड वर्क, स्कील, स्टेमिना, आई कांटेक्ट, फिटनेस, ड्रिबलिंग, शूटिंग, एंड फीफा के रूल्स के बारे मे अवगत कराया
और साथ ही साथ डाइट और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया
और डॉ रावत ने बताया की खिलाड़ियों एवं युवाओ को मोबाइल से दूर, नशे से दूर रहन चाहिए, खेल को जीवन का अभिन्न अंग स्वीकार करना चाहिए
विंटर कैंप मे लगभग 55 खिलाड़ियों ने कैम्प मे प्रतिभाग किया जिसमें कई खिलाडी को चयन किया गया प्रोफेशनल क्लब के लिए
आज विंटर केम्प के समापन्न पर मुख्य अथिति बी जे पी के वरिष्ठ नेता समाज सेवक श्री राम किशन चमोली जी ने खिलाड़ियों को मैडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए और कहा आज का युवा रात दिन मोबाइल और नशे मे बर्बाद है लेकिन इससे हट कर डॉ रावत आज के युवाओं को खेल के माध्यम से जागरूक कर रहे है और बेहतरीन भविष्य दे रहे है
स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक कर रहे है डॉ रावत समाज के विकास के लिए मुख्य कार्य कर रहे है बी जे पी हमेशा इनके साथ है
डॉ रावत ने बताया की 55 खिलाड़ियों मे से 15 खिलाडी ऐसे थे जो चौबीस घंटे मोबाइल और नशे मे बर्बाद थे आज एकेडमी ज्वाइन करने पर 3 महीने मे बिलकुल फिट हो गए है फिजिकली
डॉ रावत 26 सालों से ग्रास रूट पर काम कर रहे है और युवाओं को उचित मुकाम प्रदान कर रहे है
जिसके कारण डॉ रावत को हर वर्ष भारत देश के राज्य से अनगिनत नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है