देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की राय से खड़ा होगा कांग्रेस संगठन
चार राज्यों में एक साथ अगले दो सप्ताह तक चलेगा संगठन सृजन कार्यक्रम

मणिकम टैगोर: अब देश भर में जमीनी कार्यकर्ता की राय से कांग्रेस के महानगर व जिला अध्यक्ष बनेंगे और चुनाव सहित पार्टी के महत्वपूर्ण निर्णयों में जिला व महानगर अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी यह बात आज राजधानी देहरादून की महानगर इकाई के संगठन सृजन कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गए पर्यवेक्षक तमिलनाडु के लोकसभा के वरिष्ठ सांसद व पार्टी के आंध्रप्रदेश व अंडमान निकोबार के प्रभारी श्री मनिकम टैगोर ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि चार प्रदेशों उत्तराखंड पंजाब झारखंड और उड़ीसा में एक साथ आज संगठन सृजन का यह कार्यक्रम शुरू हुआ है जो लगातार अगले दो सप्ताह तक चलेगा जिसमें हर जिला महानगर अध्यक्ष के चयन के लिए कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों स्थानीय निकायों ,सहकारिता विधानसभा व संसद का चुनाव लड़े पार्टी कार्यकर्ताओं ,समाज के विभिन्न वर्गों में सक्रिय कांग्रेस विचारधारा के लोगों से बातचीत कर उनकी राय जानने व विचार विमर्श के बाद ऐसे कार्यकर्ताओं के नामों का पैनल पार्टी हाई कमान को भेजा जाएगा जो जिले में पार्टी का कुशल नेतृत्व करने योग्य हो । श्री टैगोर ने बताया कि हरियाणा गुजरात समेत देश के अनेक राज्यों में इस प्रयोग को सफलता पूर्वक पूरा किया गया है और आने वाले महीनों में देश के हर प्रांत में इसी प्रकार से संगठन सृजन कार्यक्रम को चलाया जाएगा। श्री टैगोर ने कहा कि यह कोई इलेक्शन नहीं बल्कि स्वस्थ सिलेक्शन प्रक्रिया है जिससे देश भर में पार्टी संगठन सक्रिय व संगठित हो रहा है। पार्टी सांसद श्री टैगोर ने कहा कि इस पूरी कसरत में वे डेढ़ से दो हजार लोगों से राय मशविरा करेंगे और उनके सहयोग के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त तीनों पर्यवेक्षकों सर्व श्री रणजीत सिंह रावत, श्री ताहिर अली व श्री जोत सिंह रावत इस पूरी प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।
एक सवाल के जवाब में श्री टैगोर ने कहा कि लोक सभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी ने भाजपा व देश के चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही वोटों की हेराफेरी का भांडा फोड़ कर दिया है जिससे भाजपा में भरी बौखलाहट है और अब भाजपा ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।
एक दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बहुत अफसोस कि बात है कि जिस उत्तराखंड को पूरे देश और दुनिया में देवभूमि कह कर पुकारा जाता है आज उसकी राजधानी देहरादून देश के उन दस शहरों में शुमार हो गया है जो महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित है। कांग्रेस सांसद श्री टैगोर ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को डबल इंजन सरकार का यह कैसा तोफ़ा है।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक रंजीत सिंह रावत ने कहा कि पार्टी में संगठन सृजन का जो कार्यभार हम चारों पर्यवेक्षकों को सौंपा है उसे पूरी निष्ठा पारदर्शिता के साथ हम समय पर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में हर ब्लॉक में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों आयोजित की जा रही हैं और आगामी ३ सितंबर को महानगर के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित होगी आगामी ४ सितंबर ५ सितंबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी व तत्पश्चात १३ सितंबर तक पर्यवेक्षक गण समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से व्यापक विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस की ओर से एआईसीसी पर्यवेक्षक व पीसीसी पर्यवेक्षकों का स्वागत किया। प्रेस वार्ता में प्रदेश पर्यवेक्षक श्री ताहिर अली, श्री जोत सिंह रावत, पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश महामंत्री व मसूरी से प्रत्याशी रही श्रीमती गोदावरी थापली व महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड



