24.4 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंड NDA CDS Exam: डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने डीडीए डायमंड्स को दिए...

 NDA CDS Exam: डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने डीडीए डायमंड्स को दिए सफलता के मूल मंत्र

एनडीए-सीडीएस एग्जाम-II 2025: परीक्षा में चंद दिन बाकी, गति को बनाए रखें – संदीप गुप्ता

14 सितंबर को होनी है परीक्षा एनडीए-सीडीएस की लिखित परीक्षा


देहरादून। यूपीएससी द्वारा एनडीए-सीडीएस एग्जाम-II 2025 की लिखित परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जानी है। जिसके लिए संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा की परीक्षा के लिए केवल पांच दिन बचे हैं, ऐसे में गति को बनाए रखें। यदि आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपको अंतिम दिनों में अपनी तैयारी को आसान बनाने के लिए एक सुनियोजित रणनीति बनानी चाहिए। इसके लिए मुख्य विषयों व टॉपिक्स पर ध्यान देना जरूरी है, जो परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि मेसे द्वारा बताये गए टिप्स को आजमाएंगे तो निश्चित तौरपर फायदा होगा। 14 सितंबर को एग्जाम के बाद दून डिफेंस एकेडमी के यूट्यूब चैनल पर एनडीए-सीडीएस परीक्षा का हल के साथ पूरा आंसर की उपलब्ध होगा। हमारी वेब साइड www.doondefenceacademy.com पर लॉग इन कर यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्स्क्राइब कर लें, एग्जाम में निश्चित तौर पर इसका फायदा आपको मिलेगा। एनडीएस-सीडीएस एग्जाम क्लियर करने वाली गर्ल्स के साथ डीडीए डायमंड्स के लिए एसएसबी की प्रिप्रेशन पूरी तरह निःशुल्क है।
बता दें कि डीडीए की परंपरा के अनुसार एनडीए, सीडीएस रिटर्न एग्जाम क्लियर करने वाले डीडीए डायमंड्स को एक-एक हजार रूपये नगद आर्शीवाद के रूप में दिए जाते थे, जिसे सितंबर माह में होने वाले एग्जाम में बढ़ा कर दो हजार रूपये किया गया है। वहीं एनडीए-सीडीएस में फाइनल सलेक्शन होने पर अब तक 10-10 हजार रूपये नगद आशीर्वाद के रूप में दिए जाते थे, जिसे बढ़ा कर अब 20 हजार रूपये कर दिया है, साथ ही यादगार के रूप में अब स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा।

अंतिम समय में कुछ नया न पढ़ें बचे
अंतिम समय में कुछ नया न पढ़ें बचते हुए इन दिनों में केवल उन्हीं शिक्षण सामग्रियों को प्राथमिकता दें, जिनसे आपने अब तक परीक्षा की तैयारी की है। इस दौरान आपको कुछ भी नया पढ़ने से बचना चाहिए। इसके अलावा, अंतिम समय में माइंड मैपिंग, फ्लैश कार्ड, पोमोडोरो और स्पेस रिपीटेशन तकनीक की
सहायता से महत्वपूर्ण विषयों व टॉपिक को याद रखा और रिवीजन करने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जा सकता है।

नेगेटिव मार्किंग से रहें सावधान
परीक्षा में गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काट लिए जाने का प्रावधान है। इसलिए परीक्षा में प्रश्नों का जवाब बहुत ही सोच-समझकर दें। आप प्रश्न के जिस भी उत्तर के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं केवल उन्हीं प्रश्नों का जवाब दें। किसी भी मनोवैज्ञानिक दबाव में आए बिना शांत मन से प्रश्नों का उत्तर दें।

सामान्य ज्ञान पर हो फोकस
सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता विषय की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को स्टैटिक जीके से शुरुआत करनी चाहिए। दैनिक समाचार पत्रों, मासिक पत्रिकाओं या ऑनलाइन माध्यम से करंट अफेअर्स से खुद को अपडेट रखें।

मॉक टेस्ट से करें खुद का आकलन
मॉक टेस्ट एवं पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करके आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं। इससे आपकी प्रैक्टिस स्पीड बढ़ेगी साथ ही आप पेपर के पैटर्न से भी परिचित हो पाएंगे। परीक्षा में समय का भी विशेष ध्यान रखें। सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को सबसे पहले और तेजी से हल करने का प्रयास करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News