लोकसभा चुनावों के बाद आजकल जिस प्रकार सभी राजनैतिक दलों ने आगामी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो की तैयारी शुरू कर दी है उसी क्रम मे राजधानी देहरादून मे आज विभिन्न जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाने वाले,कई बार सामाजिक लड़ाई को लड़ते हुए जेल जाने वाले पूर्व छात्रसंघ महा सचिव DAV College देहरादून सचिन थपलियाल ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
प्रदेश प्रभारी बरिन्दर गोयल और प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने सचिन थपलियाल और उनके सैकड़ो समर्थको को आम आदमी पार्टी की दिलवायी प्रार्थमिक सदस्यता ।
इस अवसर पर बोलते हुए सचिन ने सबसे पहले उत्तराखंड सरकार से प्रदेश के वित्तिय स्थिती को लेकर चिंता जताई और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की तरफ से तत्काल केंद्र सरकार से उत्तराखंड प्रदेश में धारा 360 वित्तिय आपातकाल लागू करने को कहा जिससे सरकारी महकमे में फिजूलखर्ची कम हो । इसके बाद अध्यक्ष एस. एस. कलेर की मेहनत को लेकर कहा कि जिस तरह पूरे प्रदेश में कलेर जी तूफ़ानी दौरे कर रहे है उससे यह बात सुनिश्चित है कि आगामी परिणाम सुखद होंगे।
सचिन ने प्रभारी, अध्यक्ष और आप पार्टी सहित शीर्ष नेतृत्व को आश्वासन दिया कि प्रदेश का युवा आम आदमी पार्टी के विकास कार्यो एवं साफ नियत से प्रभावित होकर वर्तमान कि भृष्टचारी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक कि लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ने राज्य और केंद्र सरकार पर लोगों के प्रति उनकी गलत नीतियों को लेकर निशाना साधा और कहा कि युवा ही प्रदेश की किस्मत बदलेंगे और जिस तरह से सचिन ने पार्टी का दामन थामा है उससे पार्टी को आने वाले समय में मजबूती मिलेगी।
इस दौरान विशाल चौधरी ,प्रेम सिंह ,डॉक्टर शोएब अंसारी, डी एस कौटिल्य ,कुलवंत सिंह, चंद्रशेखर भट्ट, जितेंद्र पंत, डीके पाल ,संजय सैनी, प्रवीण कुमार संतोष राणा, अभिषेक सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी जोइनिंग
नाम: सचिन थपलियाल
जन्म: 3 जनवरी 1994 (दिल्ली)
आयु: 30 वर्ष
सचिन थपलियाल मूल रूप से केदारनाथ क्षेत्र के मैकोटी ग्राम के रहने वाले हैं इनकी
प्रारंभिक शिक्षा गाज़ियाबाद (1 to 10)
माध्यमिक शिक्षा देहरादून (11-12)
और फिर
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी
डी.ए.वी पीजी कॉलेज देहरादून से
(BA) (MA)
वर्तमान निवास: देहरादून
वर्तमान जीवनचर्या: सचिन थपलियाल ने जनपद रुद्रप्रयाग से ऐतिहासिक “कोटेश्वर महादेव मठ” से दीक्षा ली है, उपरांत वर्तमान में “चैतन्य गौड़ीय मठ नया गांव” देहरादून में आध्यात्मिक पर हैं। सचिन शाकाहारी और शराब न पीने वाले व्यक्ति हैं इनकी जीवनशैली मितव्ययी, कार्यों में व्यस्त रहने वाले और अंतर्मुखी है। अक्सर लोगों द्वारा इन्हें शादी करने के लिए कहा जाता हैं लेकिन ये आगे चलकर योगी जेसै जीवन शैली जीना चाहते हैं ।।
लक्ष्य:
1. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के स्वरूप उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनावाना जिससे आदि समय में जो उत्तराखंड का गौरवशाली इतिहास था वो पुनः वापस लौटे ।
2. उत्तराखंड को भारत के आदर्श हिमालयी राज्य के रूप में दुनियाभर के लोग जाने।
3. उत्तराखंड को संरक्षित राज्य का दर्जा मिले औऱ केंद्र सरकार पर्वतीय राज्य उत्तराखंड को ग्रीन स्टैट्स के साथ ग्रीन स्टेट का दर्जा दें
।
सचिन थपलियाल ने
डी.ए.वी कॉलेज में 2011 में प्रवेश लेने के बाद लगातार कई सारे आंदोलनों में हिस्सा लिया और इस दौरान छात्र हितों के लिए कई बार जेल यात्राएं कि बाद में इन्हें 2015-16 का छात्र संघ महासचिव बनाया गया।
अन्य कार्य में 2016 में जैसे ही छात्र संघ कार्यकाल पूरा होकर ये जन कल्याण का हिस्सा बने तब प्रदेश की लचर शिक्षा व्यवस्था व जनता सेवा में प्रदेश भर में राजधानी गैरसैंण का आंदोलन चलाया। प्रदेश की दुर्दशा को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन चलाया व मुखर होकर बोले तत्पश्चात यहां पर ज्ञात हो कि जब डीएवी कॉलेज में बड़े पैमाने पर फैला भरष्टाचार और दूसरा जब बेरोजगारी दूर करने की मांग को लेकर देहरादून में व्यापक रूप से आंदोलन चलाया गया था तब सचिन थपलियाल का नेतृत्व होने के कारण देहरादून प्रशासन द्वारा इनपर व्यक्तिगत लाठी चार्ज हुआ और काफी गंभीर चोट आई जिसपर दून हॉस्पिटल में सचिन थपलियाल को 2015 व 2018 क्रमशः पहला 15 व 12 दिन एडमिट कराया गया। (पहला कॉलेज समय व दूसरा बेरोजगार के आंदोलन के समय) लेकिन फिर भी आश्चर्य रूप से इसपर मीडिया जगत भी चुप्पी साधे हुए मौन रही ।
।.
सेवा जगत :
1. 2010 में उत्तराखंड आर्यन छात्र संगठन से जुड़कर बहुत से छात्र आंदोलनों में हिस्सा लिया
2. विद्यार्थी नेता व 2015 में
छात्रसंघ महासचिव डी.ए.वी कॉलेज देहरादून
3. संयोजक: राजधानी गैरसैंण निर्माण अभियान 2018
4. संस्थापक: उत्तराखंड बेरोजगार संघ की नींव डाली 2018
5. मानवाधिकार संरक्षण समिति उत्तराखंड द्वारा प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बनाया गया । 2017
6. उत्तराखंड क्रांति सेना
केंद्रीय अध्यक्ष
7. इन्हें राज्य में युवा पीढ़ी के बेहतरी के लिए बहुत से ऑर्गनाइजेशन के साथ जुड़कर कार्यक्रमों का हिस्सा बनाया गया जैसे आर्यन संगठन, युवा आह्वान संगठन, यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स एवं सोशल डेवेलपमेंट एसोसिएशन आदि बहुत से संगठनों समितियों संस्थाओं के साथ मिलकर उत्तराखंड में यहीं के लोगो के लिए काम किया ।