25.4 C
Dehradun
Thursday, May 29, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारकांग्रेस की हल्द्वानी "जय हिंद रैली" में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता...

कांग्रेस की हल्द्वानी “जय हिंद रैली” में प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता करेंगे प्रतिभाग

प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता करेंगे प्रतिभाग , राष्ट्रीय नेतृत्व का भी होगा प्रतिनिधित्व
प्रधानमंत्री कर रहे ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतीकरण सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए व ऑपरेशन में शहीद हुए सैनिकों व आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व ऑपरेशन में घायल हुए नागरिकों के प्रति सद्भावना व्यक्त करने के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आगामी एक जून को हल्द्वानी में आयोजित होने वाली जय हिंद रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग शामिल होंगे जिसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे व अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भी भागीदारी करेंगे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उक्त जानकारी प्रेस से साझा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह रैली कांग्रेस की राष्ट्र व्यापी रैलियों की श्रृंखला में आयोजित की जा रही है और कांग्रेस पार्टी इन रैलियों के माध्यम से जहां एक ओर देश के सैन्य बलों के प्रति अपनी व देश की।आम जनता की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित करेगी वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री जो ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतीकरण करने में जुट हुए हैं उनसे सीधे यह सवाल भी करेगी कि प्रधानमंत्री जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद छह राज्यों में जा कर रैलियां संबोधित कर रहे हैं और इस संकट की घड़ी में जो सारा देश व सारा विपक्ष अपनी सेना व केंद्र सरकार के पीछे मजबूती से खड़ा था उस विपक्ष पर ओछी व अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं उसका मकसद क्या है। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री से पूछना चाहती है कि देश को बताया जाए कि पहले में जो सुरक्षा की बड़ी चूक हुई जिसके कारण २६ निर्दोष लोग मारे गए उस चूक के लिए केंद्र सरकार ने किसकी जवाब देही तय की ? कांग्रेस पीएम मोदी से पूछना चाहती है कि वे बताएं कि वे पहलगाम।और पुंछ कब जाएंगे ? कांग्रेस पूछना चाहती है कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों व आम नागरिकों से कब मिलने जाएंगे और पहलगाम में जान गंवाने वाले शहीदों के परिवारों से कब मिलने जाएंगे यह सारे सवाल आज देश के हर नागरिक के मन में है। श्री धस्माना ने कहा कि जब सारा देश और देश का सारा विपक्ष संकट की घड़ी में केंद्र सरकार व सेना के साथ खड़ा था तब प्रधानमंत्री आज सीजफायर होने के इतने समय बाद भी संसद का विशेष सत्र बुलाकर पूरे देश को सारी स्थितियों से अवगत क्यों नहीं करवाते और क्यों अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जो बार बार भारत को अपमानित करने वाला बयान की उन्होंने धमका कर और व्यापार का डर दिखा कर भारत पाकिस्तान का युद्धविराम करवाया इसका दो टूक जवाब स्वयं प्रधानमंत्री आगे आकर क्यों नहीं देते।
श्री धस्माना ने कहा कि हल्द्वानी रैली के बाद इन सब बातों व सवालों को लेकर कांग्रेस पूरे राज्य के हर ब्लॉक हर गांव तक ले कर जाएगी व जनता को ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जानकारी देगी।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
संगठन व प्रशासन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड
18:14
Forwarded

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News