23.7 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारसीएम धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की अहम बैठक, 12...

सीएम धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की अहम बैठक, 12 प्रस्ताव किए गए प्रस्तुत

प्रस्तावों कैबिनेट बैठक मे 12 मुद्दे मे चर्चा हुई

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुल 12 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। बैठक में पर्यावरण मित्रों , स्वच्छता नियमावली, भर्ती परीक्षाएं, ई वाहन टैक्स माफी, पर्यटन योजनाओं और पेंशन जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

कैबिनेट बैठक के प्रमुख निर्णय

उत्तराखंड स्वच्छता गतिशीलता नियमावली के तहत वाहन कन्वर्जन पर सब्सिडी प्रक्रिया को सरल किया गया।

2013 मे 853 पर्यावरण मितत्रो को मृतक आश्रित की सुविधा से अच्छादित किया जाएगा यानि इनके परिजनों को मिल सकेगा इसका लाभ

देहरादून की सीएनजी BS,6 सिटी बसों को 50% या अधिकतम 15 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी।

परिवहन विभाग के तहत अब CNG और EV मे गाड़ी canvart किया जाएगा ये पब्लिक गाड़ियां है जिन्हे बदला जाना था अब गाड़ी स्क्रैप करना था SMA account के तहत दिया जा सकेगा पैसा

मोटर वाहन टैक्स के तरत EV मे 100 प्रतिशत टैक्स फ्री थी अब हाइब्रिड गाड़ियों मे भी टैक्स फ्री किया गया, पहले राज्य मे ऐसा नहीं था अन्य राज्यों मे हो रहा था पंजीकरण उत्तराखंड मे नहीं हो रही थी

उत्तराखंड वर्दी धारी सिपाही और उप निरीक्षक के पदों पर हुआ फैसला पहले exam अलग अलग होते थे लेकिन अब सभी exam एक साथ कराए जाएंगे मेरिट के अनुसार विभाग आवंटन होगा

कार्मिक विभाग के अनुसार UKSSSC मे 15 नए पद होंगे

विधि विज्ञान प्रयोगशाला के हेड को विभाग अध्यक्ष माना जाएगा

मानव अधिकार आयोग में 12 नए पद स्वीकृत हुए 7 नियमित और 5 आउटसोर्सिंग से

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 15 नए पद सृजन किए गए एक स्थाई और 14 आउटसोर्सिंग से

पर्यटन विभाग की योजनाए स्वीकृत

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत कर योजनाएं स्वीकृत

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के अंतर्गत चार योजनाएं स्वीकृत -शेष नेत्र लेट्स वॉल, सुदर्शन चौक कलाकृति, ट्री एंड रिवर्स कल्चर और सुदर्शन चक्र स्कल्पचक्र

नई पेंशन योजना में अब ग्रेच्युटी की सुविधा दी जाएगी और जैसे की पुरानी सेवा व्यवस्था में होता था

एसएनए अकाउंट बनाया जाएगा, अब एस्ट्रो नहीं होगा जिससे लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News