24.7 C
Dehradun
Sunday, August 17, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारसीएम धामी ने डीबीटी के माध्यम से श्रमिकों के बैंक खातों में...

सीएम धामी ने डीबीटी के माध्यम से श्रमिकों के बैंक खातों में 24.85 करोड़ की राशि की हस्तांतरित

विशेष अभियान में 8,299 आवेदनों किया गया ऑनलाइन निस्तारण

देहरादून। उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UKBOCW) द्वारा विशेष अभियान चलाकर श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक क्लिक के द्वारा इस योजना का ऑनलाइन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) लाभार्थियों को किया। इसके तहत कुल ₹24.85,19,700 ( चौबीस करोड़ पचासी लाख उन्नीस हजार सात सौ रुपए ) की राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी। मुख्यमंत्री ने बोर्ड के इस प्रयास की सराहना की तथा श्रम विभाग के लेबर सेस मैनेजमेंट पोर्टल ओर ई-श्रम पोर्टल पर राज्य की उत्कृष्ट प्रगति को देखते हुए श्रम विभाग के अधिकारी को बधाई दी।

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि श्रम विभाग को जहां एक और श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण तत्परता के साथ करना होगा, वही उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय में स्थापित करना होगा। ताकि श्रमिकों को निरंतर सुलभता रोजगार प्राप्त होता रहे और उनकी छोटी-छोटी समस्या का निस्तारण तत्काल किया जा सके।

इस अवसर पर श्रम विभाग की ओर से सचिव श्रम श्रीधर बाबू अददांकी और श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुमका ने बताया कि विगत एक माह में विशेष अभियान चलाकर इन 8,299 आवेदनों का निस्तारण किया गया। बोर्ड स्तर पर प्रथम बार इस प्रकार का प्रयास किया गया है । यह भी अस्वस्थ किया गया कि भविष्य में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को भी अभियान चलाकर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा ।

मुख्यमंत्री धामी ने श्रमिकों के हित में इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि श्रम विभाग को समस्याओं का त्वरित समाधान करना चाहिए और उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना होगा, ताकि श्रमिकों को निरंतर रोजगार के अवसर मिलें।
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, के.के. गुप्ता, कमल जोशी, सभी सहायक श्रम आयुक्त तथा एचडीएफसी बैंक की ओर से सुमित गोयल, इशान शर्मा और रोहित थपलियाल उपस्थित रहे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News