देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अमर उजाला उत्तराखंड के स्टेट ब्यूरो प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश खंडूरी के डोईवाला स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
बता दें की
उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य एवं अमर उजाला के राज्य ब्यूरो प्रमुख राकेश खण्डूड़ी का इलाज के दौरान निधन हो गया। वे अमर उजाला की देहरादून यूनिट में लंबे समय से कार्यरत थे।
बीते कुछ समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे खण्डूड़ी का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। गत दिवस उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन उसके बाद स्थिति लगातार बिगड़ती गई और बुधवार/गुरुवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।