सीएम धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर्व की दी शुभकामनाएं
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार स्थित प्रेम आश्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर सीएम धामी ने सतपाल महाराज को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शक्ति की उपासना का पर्व हम सभी को नहीं ऊर्जा, भक्ति और सेवा भावना प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह भव्य आयोजन महाराज जी के प्रति जनता के स्नेह, श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने अपने कार्यों द्वारा समाज में जो आध्यात्मिक चेतना, सेवा और लोक कल्याण का संदेश प्रसारित किया है, उसने जनमानस के हृदय में गहरी छाप छोड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सतपाल महाराज ने राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा, सांस्कृतिक संरक्षण और उत्तराखंड राज्य निर्माण जैसे ऐतिहासिक आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनका जीवन सेवा, त्याग और परोपकार की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि महाराज जी समाज में समरसता, प्रेम और भाईचारे के प्रेरक संदेश वाहक है। उनके नेतृत्व में मानव सेवा एवं उत्थान समिति द्वारा देशभर में सामाजिक समरसता और मानव कल्याण की दिशा में अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार में वरिष्ठ मंत्री के रूप में महाराज ने पर्यटन, संस्कृति और तीर्थाटन के विकास में महाराज ने अभूतपूर्ण योगदान दिया है। चार धाम यात्रा, मानसखंड कॉरिडोर और अन्य तीर्थ स्थलों के पुनरुत्थान के क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । उनके प्रयासों से उत्तराखंड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन और राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार जैसे गौरवपूर्ण सम्मान प्राप्त हुए हैं ।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, विधायक पुरोला दुर्गेश लाल , कैबिनेट मंत्री स्वामी यातिशवरानंद, राज्य मंत्री राकेश गिरी , ओमप्रकाश जमदग्नि, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला अध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, पूर्व विधायक देशराज कल्याण, पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत, श्रद्धेय महाराज, सुयश महाराज, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।