21.8 C
Dehradun
Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारCM धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया 55 करोड़ की लागत...

CM धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया 55 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों का शिलान्यास

जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण पुनः शुरू कर तराई क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई की समस्या होगी दूर- सीएम धामी

खुरपिया इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की स्थापना से पूरे क्षेत्र में विकास को मिलेगी नई गति -सीएम धामी

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के अंतर्गत जनपद उधमसिंह नगर में गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा -हल्द्वानी मोटर मार्ग पुनर्निर्माण तथा मानुनगर- गदरपुर- दिनेशपुर- मटकोटा- हल्द्वानी मार्केट चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य लगभग 55 करोड़ की लागत से संपन्न होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह निर्माण कार्य तराई क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस परियोजना के पूरे होने से सुगम आवागमन के साथ ही व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। यह मार्ग गदरपुर, दिनेशपुर, मटकोटा, छतरपुर के साथ उत्तर प्रदेश के बिलासपुर को भी आपस में जोड़ेगा ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के लगभग 2 लाख स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और उद्योगों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य विकास और समृद्धि के नए कृतिमान स्थापित कर रहा है। राज्य के शहरों से लेकर सुदूर पर्वतीय गांवों तक सड़क , शिक्षा , स्वास्थ्य , पेयजल सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़कों के कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हमें कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में सड़के व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य कर वहां पुनः यातायात को सुचारु किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे सीमांत इलाकों तथा सड़कों का व्यापक नेटवर्क बन रहा है। डबल इंजन की सरकार दशकों से लंबित कार्यों को पुनः पूर्ण रूप कराने का कार्य कर रही है। सरकार द्वारा राज्य में रोड कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार करने के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित करने का कार्य प्रयास किया जा रहा है ।

सीएम धामी ने कहा कि जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण पुनः प्रारंभ कर पूरे तराई क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान किया जा रहा है। खुरपिया इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की स्थापना के माध्यम से पूरे क्षेत्र में विकास को गति दी जा रही है। सरकार द्वारा राज्य की समृद्धि, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है । केदारखंड की भांति की मानसखंड के पौराणिक मंदिरों के भी पुनरुत्थान एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा, प्रदेश मंत्री भाजपा गुंजन सुखीजा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News