20.2 C
Dehradun
Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडसराहनीय पहल। सीएम धामी ने आज 'उड़ान' योजना के अंतर्गत चार हेली...

सराहनीय पहल। सीएम धामी ने आज ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत चार हेली सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर, मसूरी और हल्द्वानी से बागेश्वर का हवाई संपर्क होगा स्थापित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चार हेली सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इन सेवाओं के जरिए देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर, मसूरी और हल्द्वानी से बागेश्वर का हवाई सफल एवं संपर्क स्थापित हो गया है। सीएम धामी ने कहा कि ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत शुरू की जा रही इन चार हेली सेवाओं से राज्य में पर्यटन एवं आर्थिकी को गति मिलेगी, साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। हेली सेवा की शुरुआत से अब इन क्षेत्रों की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों का आनंद नहीं लेने वाले पर्यटक यहां और भी आसानी से पहुंच सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून से इन स्थानों पर पहुंचने में सड़क मार्ग से लगभग 8 से 10 घंटे लगते हैं। इस सेवा के प्रारंभ होने से यात्रा करीब 1 घंटे में तय हो जाएगी। आपातकाल स्थिति में इन क्षेत्रों में रहने वाले क्षेत्रीय लोगों को बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी को भी हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से उड़ान योजना प्रारंभ की है। इस योजना ने प्रदेश में हवाई संपर्क को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके अंतर्गत राज्य में कई हिस्सों में हवाई पट्टियों और पोट्स हेलीपोर्टस का विकास किया गया है। राज्य में 18 हेलीपोर्टस से हेली सेवाओं के संचालन की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे अब तक 12 हेलीपोर्टस पर सेवाएं सफलतापूर्वक प्रारंभ की जा चुकी है। इन हेली सेवाओं से अब तक गोचर, श्रीनगर, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, पंतनगर, चंपावत और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सफलतापूर्वक जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि हेली सेवाएं राज्य में न केवल आवागमन को सुगम बनायेगी, बल्कि देवीय आपदा के समय राज्य के दुरुस्त और दुर्गम क्षेत्रो के लिए एक जीवन रेखा के रूप में भी कार्य करेगी।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार राज्य में हवाई संपर्क को और अधिक सशक्त बनाने के लिए घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देने के साथ ही उत्तराखंड को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार के लिए भी लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने इन हेली सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर इनसे यात्रा करने वाले लोगों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी की। साथ ही संबंधित क्षेत्र के विधायकगणों अन्य जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने इन सेवाओं का शुभारंभ करने पर सीएम धामी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक खजान दास, विधायक श्रीमती सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला , मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, सचिव श्री सचिन कुर्वे , गढ़वाल मंडल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाड़ा श्रीमती सोनिका, वर्चुअल माध्यम से विधायक सुरेश गढ़िया, पार्वती दास, राम सिंह कैड़ा व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

देहरादून से मसूरी हवाई सेवा उत्तराखंड हवाई सेवा संपर्क योजना के तहत संचालित की जा रही है। जबकि शेष तीन हेली सेवाएं केंद्र सरकार के क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत संचालित की जा रही है। देहरादून- मसूरी के बीच 5 सीटर जबकि शेष जगह के लिए 7 सीटर हेलीकॉप्टर सेवाएं देगा देहरादून से बागेश्वर , नैनीताल और हल्द्वानी से बागेश्वर की हेली सेवा सप्ताह में सातों दिन और दिन में दो बार संचालित होगी। जबकि मसूरी देहरादून हेली सेवा प्रत्येक माह में प्रतिदिन एक उड़ान भरेगी।

देहरादून – नैनीताल हवाई सेवा का किराया 4500 प्रति यात्री रखा गया है। इसका समय देहरादून से सुबह 8:15 व दोपहर 2: 55 बजे और नैनीताल से सुबह 9: 10 दोपहर 3:20 बजे तक है ।

देहरादून -बागेश्वर हवाई सेवा का किराया 4000 प्रति यात्री तथा इसका समय देहरादून से सुबह 10:20 व दोपहर 12:30 बजे बागेश्वर से सुबह 11:10 व दोपहर 1:20 बजे है ।

हल्द्वानी -बागेश्वर हवाई सेवा का किराया ₹3500 प्रति व्यक्ति तथा इसका समय हल्द्वानी से सुबह 8:30 दोपहर 2:45 बजे एवं बागेश्वर से सुबह 9:00 दोपहर 3:00 बजे है। इसके साथ ही देहरादून- मसूरी हवाई सेवा का किराया 2,578 पति यात्री रखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News