सीएम धामी ने कार्यदायी संस्था को मंदिर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही मंदिर में पानी और शौचालय की व्यवस्था करने के भी दिए निर्देश
खटीमा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नगला तराई, खटीमा में 254 लाख की धनराशि से निर्माणाधीन मां पूर्णागिरी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए मंदिर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने और मंदिर में पानी व शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए ।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोहिया हेड कैंप कार्यालय में क्षेत्रीय जनता से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण के लिए निर्देशित किया कम धामी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रतीक प्रयास जान विश्वास और सुविधा को केंद्र में रखकर किया जा रहा है जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहकर विकास और सेवा के संकल्प को हम निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने समयबद्धता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्यदायी संस्था अथवा ठेकेदार अच्छा कार्य नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोहिया हेड कैम्प कार्यालय में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर विधायक श्री शिव अरोड़ा, मेयर काशीपुर श्री दीपक बाली, श्री अनिल कपूर डब्बू, अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा श्री रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष बीजेपी श्री कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा उपस्थित थे।