श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित कावड़ यात्रा कराने के लिए सरकार है प्रतिबद्ध-सीम धामी
कावड़ यात्रा में शिव भक्तों के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार है तैयार- सीएम धामी
कावड़ मेले की तैयारियों का जायजा लेने सीएम धामी पहुंचे हरिद्वार , घाटों एवं कावड़ मार्ग पर लगे सीसी,. टीवी कैमरा की व्यवस्थाओं का भी लिया फीडबैक
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार स्थित नगर नियंत्रण कक्ष (सी.सी.आर.) में कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम धामी सुबह 11:10 पर गुरुकुल कांगडी हेलीपैड पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय और तत्परता के साथ सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के साथ ही आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा की कावड़ यात्रा के दौरान सभी तैयारियों को बड़े स्तर पर किया जाए, जिससे यह अनुभव आगामी कुंभ मेले में भी काम आए। ग्रीन और क्लीन कावड़ यात्रा के लिए हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आसपास के 30 किलोमीटर के दायरे पर हर एक से दो किलोमीटर पर मोबाइल टॉयलेट, पानी, कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष गाड़ियों की तैनाती की जाए। साथ ही हर 5 किलोमीटर पर स्वस्थ्य केंद्र, एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ के उपलब्धा सुनिश्चित की जाए।
सीएम ने अधिकारियों को उत्तराखंड कावड़ सेवा एप बनाने के भी निर्देश जारी किए, जिससे कांवडियों को सभी डिटेल और जानकारी उपलब्ध हो सके।
सीएम धामी ने कहा की कावड़ मेले के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों, होटलों को सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने के साथ ही फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से डिस्प्ले की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए की यात्रा नियमों और सुचिता का पूरी तरह से पालन हो।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ मेला एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं। उनकी सुरक्षा, सुविधा और सुव्यवस्थित आवागमन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएम धामी न ट्रैफिक प्रबंधन, चिकित्सा सेवाएं, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था और आपातकालीन तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली, सीसीटीवी निगरानी और लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम की भी समीक्षा की।
सीएम धामी ने कहा कि यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि कावड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और वह उत्तराखंड से एक सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, अपर मुख्य सचिव , गृह सचिव, कमिश्नर गढ़वाल समेत आल्हा अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।