मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी स्थित डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचकर भीमताल बस दुर्घटना में घायल लोगों का हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से भी घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश भेजा जाए और घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराया जाए। सरकार इस घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि इससे पूर्व सीएम धामी ने मृतकों एवं घायलों के लिए सहायता राशि देने की घोषणा भी कर चुके हैं। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10 लाख की सहायता एवं गंभीर रूप से घायलों को तीन लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 15 से 25000 रुपए देने की घोषणा कर चुके हैं।