आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी स्थित गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत उत्तराखंड एवं दिल्ली के मध्य खेले गए फुटबॉल सेमीफाइनल मैच का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में हो रहे राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ हुआ है। राज्य सरकार का प्रयास है कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ी व खेलों से जुड़े हर व्यक्ति देवभूमी उत्तराखंड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं। सभी आयोजन स्थलों में खिलाड़ियों और आंगतुको को हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की पूर्व तैयारी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारी की समीक्षा भी की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है इस समापन कार्यक्रम को भव्यता से संपन्न करना हमारा लक्ष्य है, ताकि लोग हमेशा इसे अपने दिलों में याद रखें। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और अन्य सभी सुविधाओं को विशेष ध्यान में रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गर्व की बात है कि राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया। इस प्रकार समापन समारोह भी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्र का ख्याति प्राप्त महानुभव साहित्यकारों, समाजसेवी और मीडिया जगत से जुड़े बुद्धिजीवियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा।