मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास से कुशीनगर जनपद में भगवान सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए कलश यात्रा का फ्लैग ऑफ किया। कुशीनगर में सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए देश से लगभग 151 पवित्र नदियों का जल एकत्र किया जा रहा है। उसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र नदियों से एकत्रित जल की कलश यात्रा को उत्तराखंड से सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान महामंडलेश्वर श्री 1008 डॉ स्वामी श्री संतोषानंद देव महाराज, पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय और समिति के सदस्य मौजूद रहे। सीएम धामी ने इस प्रयास के लिए सभी कि सराहना की।