मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज तृतीय टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप- 2024 के समापन समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों एवं जनता को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में युवा प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है, इसके साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया जा रहा है। धामी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इस वर्ष नेशनल गेम्स को ग्रीन गेम्स के थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह प्रयास न केवल खेलों को नई ऊंचाइयां तक ले जाएगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।