मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान अधिकारियों को आमजन की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने के साथ ही समापन समारोह को सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक चैबंद रखने के निर्देश दिए। कम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामई उपस्थिति में हमने 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की थी, इसके समापन समारोह में ह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सानिध्य प्राप्त होगा और उनके उपस्थिति में यह कार्यक्रम और भी विशिष्ट होगा। यह हमारे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर है और हम सभी मिलकर इसे सफल व अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
निरीक्षण करने के बाद सीएम धामी ने वहा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहां की यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसका समापन कल केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की गरिमामई उपस्थिति में होने जा रहा है। प्रदेश में विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर लौट रहे हैं। राज्य में विकसित की गई खेल सुविधाओं से आने वाले समय में हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे।