मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर गृह विभाग के अंतर्गत चयनित लैब असिस्टेंट एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत चयनित प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि सभी 45 नवनियुक्त अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं। साथ ही मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी समर्पण भाव और मनोयोग के साथ जन सेवा करेंगे और अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा लाए गए सख्त नकल विरोधी कानून के माध्यम से परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से हो रही है, जिसके फल स्वरुप युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में सरकारी नौकरियां दी जा रही है। युवा कल्याण हेतु समर्पित हमारी सरकार प्रदेश के समस्त रिक्त पदों को भरने की दिशा में कार्य कर रही है।