23.8 C
Dehradun
Saturday, November 1, 2025
Google search engine
Homeधार्मिकCM धामी ने 49वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का...

CM धामी ने 49वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का किया उद्घाटन

49वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल। नरेंद्रनगर में सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की गरिमामयी उपस्थिति में मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्र नगर पहुंचकर 49 वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का, ध्वजारोहण कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उद्घाटन के मौके पर मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे विभिन्न विद्यालयों द्वारा निर्मित देश की विभिन्न संस्कृतियों, सभ्यताओं, त्योहारों,पारंपरिक वेशभूषाओं, ऐतिहासिक शौर्य गाथाओं और धार्मिक ,सामाजिक, पहलुओं पर आधारित आकर्षक झांकियों का अवलोकनकर छात्र-छात्राओं की मेहनत को सराहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह मेला प्रदेश के बड़े मेलों में शुमार है, मेले हमारी संस्कृति, सभ्यता और सनातन की पहचान हैं। इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रसिद्ध 52 सिद्ध पीठों में एक ,मां कुंजापुरी की हम सब पर कृपा बनी रहे।
क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा एक दर्जन से अधिक मांगों पर, मुख्यमंत्री ने जैसे ही स्वीकृति की सहमति दी,वैसे ही पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा —
“माँ कुंजापुरी हमारी अधिष्ठात्री देवी हैं। उन्हीं के आशीर्वाद और कृपा से हम निरंतर नरेंद्रनगर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत हैं। माँ ने ही वह शक्ति प्रदान की है कि आज नरेंद्रनगर की जनता के सहयोग और विश्वास से हम प्रदेशवासियों की सेवा, समर्पण और विकास के मार्ग पर अग्रसर हैं।”

उन्होंने कहा कि माँ कुंजापुरी के नाम से प्रारंभ किया गया यह दिव्य एवं भव्य मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसने क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक समृद्धि को भी नई दिशा दी है। इस मेले के माध्यम से स्थानीय संस्कृति, परंपरा और लोककला को संरक्षण और प्रोत्साहन मिला है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने माँ कुंजापुरी से प्रदेश की सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए कहा —
“माँ कुंजापुरी का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर सदा बना रहे, ताकि हमारा उत्तराखंड निरंतर विकास और उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहे।”

वन मंत्री सुबोध उनियाल में मुख्यमंत्री का आभार जताया, और क्षेत्रीय समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया।उन्होंने कहा कि मेले हमारे संस्कृति और सभ्यता के ध्वजवाहक हैं, उन्होंने कहा कि कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला, नरेंद्र नगर ही नहीं बल्कि पूरे जनपद के विकास में सहायक है।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि विगत वर्षों मेले के आयोजन के उद्घाटन अवसर पर, मुख्यमंत्रियों ने यहां पधार कर कई योजनाएं स्वीकृत की हैं, ऐसे में यह मेला क्षेत्र के विकास के साथ-साथ, खेलकूद संस्कृति से लेकर बच्चों के भविष्य निर्माण में भी सहायक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News