21 C
Dehradun
Monday, September 1, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडसीएम धामी ने मसूरी और हल्द्वानी के लिए 20 नई AC टेम्पो...

सीएम धामी ने मसूरी और हल्द्वानी के लिए 20 नई AC टेम्पो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वातानुकूलित टेंपो ट्रेवल्स राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में होंगे महत्वपूर्ण साबित-सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से आयोजित एक समारोह में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैम्पो ट्रेवलर) का फ्लैग ऑफ किया। इनमें से 10 टैम्पो ट्रेवलर वाहन देहरादून-मसूरी और 10 टैम्पो ट्रेवलर वाहन हल्द्वानी नैनीताल रूट पर चलेंगे। इससे नैनीताल- हल्द्वानी और देहरादून – मसूरी के बीच जाम की समस्या में भी कमी आयेगी।

सीएम धामी ने कहा यह पहल सफल रही तो, इस तरह की सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रेवलर से सफर भी किया।

सीएम धामी ने कहा कि वातानुकूलित टेंपो ट्रेवल्स राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इनसे यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और किफायती यात्रा की सुविधा मिल सकेगी तथा प्रदेश की आर्थिकी और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय से GTC हेलीपैड तक टेम्पो ट्रैवलर से भी यात्रा की। उन्होंने आगे कहा, “इसके परिणामों के आधार पर, हम इस पहल को आगे बढ़ाएंगे और मिनी ट्रैवलर्स की संख्या भी बढ़ाएंगे… यह ट्रैवलर बहुत सुविधाजनक है, और हर कोई सस्ती कीमत पर यात्रा का आनंद ले सकेगा। बेहतर परिवहन के लिए, हम जल्द ही 100 और बसें खरीदने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाए। आज डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग, ट्रैफिक सिस्टम जैसी सेवाओं द्वारा परिवहन जनता को सुलभ यात्रा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहे हैं, इसके परिणाम स्वरुप लगातार 3 वर्षों से परिवहन निगम मुनाफे में है।

सीएम धामी ने कहा कि परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसो का भी समावेश किया जाएगा , इसके लिए बसों की खरीद की प्रक्रिया गतिमान है। सरकार ने अपनी कर्मचारियों और चालक परिचालकों की कई समस्याओं का समाधान किया है। डीए में बढ़ोतरी करना हो, सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू करना हो , या निगम में भर्तियों के माध्यम से मानव संसाधन को बढ़ाना हो , पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके कल्याण के लिए कार्य किया जा रहे हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम श्री एल फैनई, एमडी परिवहन निगम श्रीमती रीना जोशी और परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News