8.9 C
Dehradun
Wednesday, January 14, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारसीएम धामी ने मालदेवता एवं केसरवाला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया...

सीएम धामी ने मालदेवता एवं केसरवाला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण: अतिवृष्टि से हुए नुकसान कर लिया जाएजा

सीएम धामी पहुंचे ग्राउंड जीरो पर: आपदा प्रभावित प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, पीएम मोदी ने भी ली बरसात से नुकसान की जानकारी

देहरादून। सोमवार देर रात से देहरादून में जारी मूसलाधार बारिश के कारण रायपुर के केसरवाला एवं मालदेवता में भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही सहस्त्रधारा में बादल फटने के कारण कई दुकानें बह गई और कई जगह रोड भी क्षतिग्रस्त हुई है।

इस बीच सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केसरवाला और मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज दूरभाष पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है।

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य में राहत कार्य और तेज़ी से संचालित होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तत्परता से सक्रिय है और बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं।

सीएम धामी देहरादून जनपद के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं । इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ उपस्थित हैं । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और राहत सामग्री, सुरक्षित ठहराव, भोजन, पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय हैं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News