21.8 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादूनस्यानाचट्टी में बनी झील के निकासी हेतु सीएम धामी ने सचिव आपदा...

स्यानाचट्टी में बनी झील के निकासी हेतु सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन को दिए जरूरी दिशा निर्देश

सीएम धामी ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर स्यानाचट्टी में बनी झील के चैनेलाइजेशन के लिए समुचित कदम उठाने के दिए निर्देश

उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन को स्यानाचट्टी में मलबा आने से बनी झील से जल निकासी हेतु जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर चैनेलाइजेशन के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी तथा सभी कदम उठाने को कहा है ।

मुख्यमंत्री ने सुरक्षित स्थानों में ठहराए गए लोगों के साथ ही स्यानाचट्टी के निवासियों के लिए भोजन , रसोई गैस , दवाइयां के साथ ही पेट्रोल व डीजल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के स्यानाचट्टी में मलबा आने से बनी झील को खोलने के प्रयास निरंतर जारी है। झील के एक हिस्से को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी, एसडीआरएफ, सिंचाई विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियां जुटी है। झील के जलस्तर में लगभग दो फीट तक की कमी आई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नदी के एक हिस्से में पानी की निकासी हो रही है। दलदल होने के कारण चैनेलाइजेशन अभी संभव नहीं हो पाया है । राहत और बचाव दलों द्वारा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।

सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से धैर्य बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ , एनडीआरएफ, फायर एवं सिंचाई विभाग की टीम राफ्ट के जरिए ग्राउंड जीरो पर पहुंच गई है।

वही मलबा आने से निर्मित झील के जल्द से जल्द खोलने हेतु एनडीआरएफ एसडीआरएफ, पुलिस , आपदा प्रबंधन , पीडब्ल्यूडी की टीम में मौके पर मौजूद है। पूरे क्षेत्र के ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

उत्तरकाशी जनपद के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी मौके पर मौजूद है। स्वास्थ्य, राजस्व, खाद्य आपूर्ति विभाग की टीमे भी ग्राउंड जीरो पर मुस्तैद है।

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने स्यानाचट्टी के लोगों से अपील की है कि वह घबराएं नहीं जल्द ही झील के पानी की निकासी कर दी जाएगी। प्रशासन द्वारा लोगों के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News