डॉ. अंजना गुंसाई बनीं लेफ्टिनेंट, सीआईएमएस कॉलेज और प्रदेश का बढ़ाया मान
एनसीसी एएनओ डॉ. अंजना गुंसाई को मिला लेफ्टिनेंट का सम्मान
सीआईएमएस कॉलेज की एनसीसी (गर्ल्स यूनिट) की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) डॉ. अंजना गुंसाई को 11-यूके गर्ल्स बटालियन की ओर से लेफ्टिनेंट की मानद उपाधि प्रदान की गई है। रैंक पाइपिंग सेरेमनी के दौरान एएनओ डॉ. अंजना को कमांडिंग ऑफिसर आदित्य जे. पॉल, 11 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी, देहरादून ने एनसीसी मुख्यालय में कमीशन देते हए आधिकारिक रूप से लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया गया। यह उपलब्धि न केवल उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और अनुशासन का प्रमाण है, बल्कि कॉलेज एवं प्रदेश के लिए गर्व का विषय भी है।
डॉ. अंजना गुंसाई एनसीसी बी एवं सी सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुकी है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एनसीसी कैडेट्स के सर्वांगीण विकास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी मेहनत, लगन और नेतृत्व क्षमता के चलते उन्हें यह सम्मानजनक उपाधि प्रदान की गई।
सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने डॉ. अंजना गुंसाई की उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने डॉ. गुसांई को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। एनसीसी कैडेट उनसे अनुशासन, एकता एवं समर्पण का भाव सीखेंगे। ताकि भविष्य में वह देश की सेना या जिस किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़े अपने अनुशासन एकता एवं समर्पण के भाव को जीवन में उतार सकें।
डॉ. अंजना गुंसाई को सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रबंध निदेशक संजय जोशी, निदेशक केदार सिंह ,प्रधानाचार्या चेतना गौतम, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. आर. एन. सिंह, उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर मेजर (रिटा) ललित सामंत, कर्नल नेगी आदि शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है।