मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की की समीक्षा : खराब सड़कों को निर्धारित समय सीमा में गड्ढा मुक्त करने के दिए निर्देश
सीएम धामी ने प्रदेश में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में किसी प्रकार की तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त- सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवाज में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून अवधि पूर्ण हो चुकी है इसलिए सभी विभाग कार्यों में तेजी लाएं ।
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मानसून के दौरान खराब हुई सड़कों को निर्धारित समय सीमा से गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि साथ ही जिन क्षेत्रों में बार-बार सड़क संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही है वहां विशेष निगरानी रखी जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने और 31 अक्टूबर तक पैच वर्क का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में मुख्य सचिव आर के सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली , डॉ पंकज पांडेय, विनय शंकर पांडे अपर पुलिस महानिदेशक ए पी अंशुमन , विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर धहाके एवं अपर सचिव बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।