24.1 C
Dehradun
Saturday, November 8, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारभाजपा ने पिछले 15 सालों में उत्तराखंड को दी परेशानियां,  नफरत, नकल और...

भाजपा ने पिछले 15 सालों में उत्तराखंड को दी परेशानियां,  नफरत, नकल और भ्रष्टाचार: करण माहरा 

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन की प्रेस वार्ता
कांग्रेस ने रखी उत्तराखंड की मजबूत आधारशिला


देहरादून:
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का वक्तव्य
उत्तराखंड में पीछले पच्चीस सालों में पंद्रह साल भाजपा व दस साल कांग्रेस ने सत्ता की डोर संभाली लेकिन ज्यादा समय राज करने वाली पार्टी भाजपा ने उत्तराखंड की जनता को परेशानियां नफरत नकल और भ्रष्टाचार दिया जबकि कांग्रेस की पहली निर्वाचित सरकार ने राज्य में विकास की एक मजबूत आधारशिला रखी थी यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य बनते ही पहली काम चलाऊ सरकार भाजपा की बनी और पहली निर्वाचित सरकार कांग्रेस की बनी पंडित एनडी तिवारी जी के नेतृत्व में और फिर दूसरी निर्वाचित सरकार भाजपा तीसरी कांग्रेस और चौथी और पांचवीं भाजपा की सरकारें बनीं। उन्होंने कहा कि अगर तुलनात्मक अध्ययन इन २५ वर्षों का किया जाए तो कांग्रेस के दस साल भाजपा के पंद्रह सालों पर भारी पड़ते हैं क्योंकि भाजपा इन पंद्रह सालों में कोई ऐसी उपलब्धि नहीं गिनवा सकती जो राज्य की जनता के हितों से जुड़ी हो। उन्होंने कहा कि पिछली दो सरकारों ने तो जन सरोकारों से पूरी तरह से मुंह मोड़ लिया और करोना काल में भाजपा के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे लॉक डाउन में अपने सरकारी आवास से बाहर हो नहीं निकले । उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार का पूरा ध्यान प्रदेश में खनन करवाने और प्रदेश भर में ज्यादा से ज्यादा शराब बिकवाने में है। श्री माहरा ने कहा कि प्रदेश की जनता को लव जिहाद लैंड जिहाद थूक जिहाद में उलझा कर सरकार व भाजपा राज्य में अवैध खनन व शराब के धंधे से काली कमाई करवा रही। उन्होंने कहा कि इस बरसात राज्य भर में आई आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पुनर्वास का अभी इंतजार है और सरकार उनकी उपेक्षा लगातार कर रही है ल श्री करण माहरा ने कहा कि नकल और नफरत का कारोबार सरकार के संरक्षण में खूब फल फूल रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि राज्य की रजत जयंती पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य की भाजपा सरकार विपक्ष को विश्वाश में ले कर भविष्य का कोई रोड मैप तैयार करने में भी पूरी तरह नाकामयाब रही और सत्र अपनी अपनी डफली अपना अपना राग अलापते हुए खत्म हो गया। श्री माहरा ने कहा कि कांग्रेस अब जनता की अपेक्षाओं और आशाओं के अनुरूप आगामी २०२७ के विधानसभा चुनावों की तैयारी कर राज्य में पुनः जनता के आशीर्वाद से जन सरोकारों के लिए समर्पित सरकार बनाएगी।

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान
………………………………….
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत राज्य भर में चले हस्ताक्षर अभियान में पूरे राज्य में अब तक पौने दो लाख हस्ताक्षर युक्त फार्म प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जमा हो चुके हैं जो आने वाले दो तीन दिनों में तीन लाख तक पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि देश भर से पांच करोड़ हस्ताक्षर करवा कर एआईसीसी देश की महामहिम राष्ट्रपति व चुनाव आयोग को यह फार्म सौंप कर वोट चोरी रोकने की पुरजोर मांग करेंगे।

सूर्यकांत धस्माना का वक्तव्य
………………………………….
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा के पंद्रह सालों की सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य में पंद्रह सालों के राज में आठ मुख्यमंत्री देना रहा । उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री श्री एन डी तिवारी ने राज्य को एक बेहतरीन वित्तीय प्रबंधन का ढांचा दिया वहीं भाजपा ने राज्य की वित्तीय व्यवस्था को पटरी से उतार दिया। उन्होंने कहा कि अपने पांच साल के शासन काल में तिवारी जी ने राज्य को सिडकुल, उपनल, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, दून यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थान दिए, राज्य में एक शक्ति भू कानून बनाया, गोरखा समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किया, प्राथमिक से लेकर माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग में पैंसठ हजार लोगों को रोजगार दिया व राज्य में लगने वाले उद्योगों में रोजगार में सत्तर प्रतिशत आरक्षण स्थानीय युवाओं के लिए अनिवार्य किया । श्री धस्माना ने कहा कि इसके विपरीत भाजपा की पहली निर्वाचित सरकार में सबसे पहले श्री बीसी खंडूरी जी ने राज्य में न्याय उद्योग लगाने के लिए भूमि की उपलब्धता में असमर्थता व्यक्त कर दी जिससे राज्य में औद्योगिक विकास की गति रुक गई। श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में भी जनता को पांच साल में तीन मुख्यमंत्री झेलने पड़े। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस की दूसरी निर्वाचित सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि गैरसैण जो बारह सालों तक कहीं गुम हो गया था उसे वापस फोकस में ला कर वहां तम्बू में कैबिनेट की मीटिंग, तम्बू में विधानसभा का सत्र और फिर वहां अवस्थापना का विकास जिसमें विधानसभा सचिवालय और कार्यालयों का निर्माण करवाया। श्री धस्माना ने कहा कि चौथी सरकार भाजपा की बनी और इसमें भी भाजपा ने तीन तीन मुख्यमंत्री बनाए। श्री धस्माना ने कहा कि इस सरकार में भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस की प्रथम निर्वाचित सरकार द्वारा बनाए गए भू कानून को नष्ट भ्रष्ट करने का काम किया। श्री धस्माना ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में राज्य को नकल ,पेपर लीक ,अंधाधुंध खनन व घर घर शराब पहुंचाने के अलावा राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बलात्कार व हत्या ने सारे कीर्तिमान तोड़ दिए।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News