बिहार – डिजिटल हब के चतुर्थ स्थापना दिवस पर आयोजित बिहार से प्रतिभा पलायन रोकने विषयक सेमिनार को संबोधित करते सामाजिक उद्यमी व उत्प्रेरक वक्ता दीपक ठाकुर ने कहा कि युवा उद्यमियों के प्रयास से ई- कॉमर्स के प्लेटफॉर्म से जो रोजगार सृजन हो रहा है, वह बिहार से पलायन रोक रोजगार सृजन कर रहा है|
उद्घाटनकर्ता पटना सांसद रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि उनके आई-टी मंत्रित्व काल में भारत में नरेंद्र मोदी जी के विज़न-अनुरूप संपूर्ण ग्रामीण भारत में भी डिजिटल उपयोगकर्ताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई | प्रमुख अतिथि डॉ सी पी ठाकुर ने बिहार को ज्ञान और ध्यान की भूमि बताया। विशिष्ट अतिथि विधान पार्षद श्री संजय मयूख ने बताया कि मोदीजी के नेतृत्व में कंप्यूटर बड़े आदमियों के घघर के टेबल की शोभा से आम आदमी के उपयोग की वस्तु हो गई |
डिजिटल हब के डाइरेक्टर निशांत कुमार के ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म को एक यूनिकॉर्न बनाने की सभी वक्ताओं ने शुभकामनाएँ प्रेषित की।