उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र के देवलसारी इलाके में आज बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। इसके कारण नौगांव बाजार में मलबा भरने की सूचना भी प्राप्त हुई । साथ ही बरसाती नाला ऊफान पर आने से कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ के जवान राहत एवं बचाव कार्यों में मौके पर मौजूद है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र अतिवृष्टि के नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र में रवाना हो चुके हैं। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने में किसी भी प्रकार की देरी न हो या सुनिश्चित करने के सीएम धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए।