24.4 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडBig Breaking: धामी कैबिनेट की अहम बैठक में 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों...

Big Breaking: धामी कैबिनेट की अहम बैठक में 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मोहर

बैठक में लिए गए अहम फैसले: दून में ट्रैफिक सुधार के लिए भी फैसला

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में कुल 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सचिव बंशीधर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी साझा की।

पशुपालन विभाग
पशुपालन विभाग द्वारा 9 पर्वतीय जनपदों अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चम्पावत, पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग के कुक्कुट पालकों के लिए कुक्कुट आहार सब्सिडी योजना लागू जाएगी। इस योजना के अन्तर्गत प्रारम्भिक वर्ष 2025-26 में ब्रायलर फार्म योजना के अन्तर्गत 816 एवं कुक्कुट वैली स्थापना योजना के अन्तर्गत 781 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिसके तहत कुल आहार सब्सिडी -रूपये 2,83,85,000 (रूपये दो करोड़ तिरासी लाख पिच्चासी हजार मात्र) का आवंटन किया जाएगा।

 

परिवहन विभाग
देहरादून शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के नाम से स्पेशल परपज व्हीकल का गठन किया जाएगा। जो देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित ई-बसों को संचालित किए जाने, प्रधान मंत्री ई-बस सेवा योजना के अन्तर्गत ई-बसों के संचालन तथा वर्तमान नगर बस सेवा का संचालन सुगठित-सुव्यवस्थित करने का कार्य करेगा।

आवास विभाग
जनपद ऊधमसिंहनगर में प्राधिकरण क्षेत्र में नियोजित कालोनियों एवं व्यावसायिक निर्माण हेतु ग्राम फाजलपुर महरौला, तहसील रूद्रपुर अंतर्गत कुल रकबा 9.918 हे० भूमि को वर्तमान सर्किल रेट पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंहनगर के पक्ष में आवंटन किया जाएगा।

न्याय अनुभाग
महाधिवक्ता, मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के अधिष्ठान कार्यालय में आशुलिपिक संवर्ग में वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव (वेतनमान 123100-215900, लेवल-13. ग्रेड पे-8700) का 01 पद सृजन के साथ ही आशुलिपिक (वेतनमान-29200-92300, लेवल-05) का 01 पद समर्पित किया जाएगा।

उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नवम वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 को विधानसभा पटल पर प्रस्तुत किए जाने को मंजूरी

उच्च न्यायालय में अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के पदों का सर्जन किया गया। वरिष्ठ प्रमुख,निजी सचिव और आशुलिपिक पद

उधम सिंह नगर जिले में 9.918 हेक्टयर जिला विकास प्राधिकरण को भूमि आवंटित की गई

देहरादून शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड कंपनी बनाई जाएगी जोकि बसों का रखरखाव और संचालन करेगी

पशुपालन विभाग के तहत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी। राज्य के 9 पर्वतीय जिलों के लिए योजना को लाया गया है। 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार सब्सिडी में राशि दी जाएगी

उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नवम वार्षिक प्रतिवेदन 2023- 24 विधानसभा पटल पर प्रस्तुत के जाने का निर्णय लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News