23.7 C
Dehradun
Monday, July 28, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडभारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति का स्थापना दिवस और अभिनंदन समारोह धूमधाम...

भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति का स्थापना दिवस और अभिनंदन समारोह धूमधाम से संपन्न

देहरादून, 28 जुलाई : आज उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड ग्राउंड में भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति, उत्तराखंड ने अपना स्थापना दिवस एवं अभिनंदन समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर किसानों के हितों पर ज़ोर दिया गया और उत्तराखंड के निर्माण में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने की, जबकि संचालन की कमान प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बखूबी संभाली। नूपुर बडोला ग्रुप ने अपनी मनमोहक सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जस्टिस श्री राजेश टंडन ने अपने संबोधन में सरकारों से किसानों की मांगों को नज़रअंदाज़ न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “किसान हमारे अन्नदाता हैं। मैं हमेशा किसानों का हितैषी रहा हूं और संघर्ष के समय में उनके साथ खड़ा हूं।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों पर जब भी कोई संकट आएगा, वे 24 घंटे उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे। श्री टंडन ने इस सफल आयोजन के लिए सुरेंद्र दत्त शर्मा को बधाई दी और संरक्षक होने के नाते यूनियन को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प दोहराया।

नगर निगम देहरादून के महापौर श्री सौरभ थपलियाल ने किसानों को संबोधित करते हुए निगम से संबंधित उनकी मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने का वादा किया।

इस अवसर पर हरिद्वार से श्री कौशल गिरी महाराज और वृंदावन से श्री उद्धव कौदण्ड, प्रख्यात भागवत कथा व्यास, ने कार्यक्रम में आकर किसानों को अपना आशीर्वाद दिया।

भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री डी.पी. सिंह तोमर और प्रदेश सचिव अक्षय सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर इसकी शोभा बढ़ाई और आयोजकों को बधाई दी।

विधानसभा राजपुर के विधायक श्री खजान दास जी, पूर्व मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, और श्री अशोक वर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। स्वरकोकिला डॉ. सोनिया आनंद रावत के मधुर गीतों ने समारोह में विशेष उत्साह भर दिया।

भाकियू एकता शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा ने इस अवसर पर अपनी टीम के लगभग 40 सदस्यों को हरा पटका और मोमेंटो देकर सम्मानित किया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा। इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले और राज्य के लिए निरंतर कार्य कर रहे व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। संगठन में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए, अनिता नेगी को विभों वर्मा की जगह महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस सफल कार्यक्रम को आयोजित करने में राकेश मिश्रा, स. तरनजीत चड्ढा, जितेंद्र सेमवाल, संदीप गोस्वामी, गजेंद्र साहनी, मुकेश साहनी, गौतम पंडित, एन.के. गुप्ता, पूजा राजपूत, अमर सिंह यादव, शिवम अग्रवाल, फिरोज अख्तर, रवि फ्रांसिस, मुफ्ती ताहिर कासमी, सरदार गुरदीप सिंह, सलीम अहमद आदि का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News