देर रात से जारी बारिश से देहरादून में कई जगह मची तबाई
देहरादून में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। तेज बहाव के चलते कुछ स्थानों पर पुलों और रास्तों को नुकसान पहुँचा है।
वहीं भारी बारिश के बीच एसएसपी देहरादून ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर नेहरू कालोनी समेत संवेदनशील इलाको का निरीक्षण किया। एसएसपी ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने तथा थाना प्रभारी को आपदा उपकरणों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए।
देहरादून में कल रात से लगातार हो रही बारिश के बीच आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचे।
वहीं नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रिस्पना नदी के किनारे पुस्ता ढहने से दो मकान की क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया। क्षतिग्रस्त मकान के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभावित लोगों को सुनिश्चित स्थान पर ले जाने के निर्देश दिए गए साथ ही आसपास के लोगों से को बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत नदी किनारे ना जाने की हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारियों को अलर्ट रहते हुए हर स्थिति में नजर रखने तथा नदी नालों के किनारे लगातार लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई।