त्रिशक्ति समेत डीडीए में गोलाबारी की सूचना पर मचा हड़कंप
स्टाफ, फेकल्टी व छात्रों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर बचाई जान
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के मुख्यालय व फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग के कैंपस त्रिशक्ति में पाकिस्तान द्वारा बमबारी की सूचना पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्टाफ, फेकल्टी व छात्रों ने सुरक्षित स्थान पर पहुँच कर जान बचाई और और साथी घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया व गंभीर घायलों को रेस्कू कर हॉस्पिटल पहुँचाया।
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और जंग के हालात को देखते हुए छात्रों को किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए डीडीए में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। रोजमर्रा की तरह डीडीए व प्रथम पग में क्लॉस सामान्य रूप से चल रही थी कि तभी जोर से सायरन बजा, पहले तो छात्र कुछ समझ नहीं पाए कि चंद सेकेंड में सायरन बंद हो गया, सभी ने रहत की सांस ली ही थी कि तभी फिर सायरन की आवाज गूंज उठी, इस सायरन पर सभी छात्र चौकन्ने हो गए और अपना जरुरी सामान समेटने लगे। गोलाबारी के कारण पूरी बुल्डिंग तरथरा उठी और कुछ छात्र घायल हो गए। एक बार फिर चंद सेकेंड के बाद सायरन बंद हो गया। लेकिन फिर तीसरी बार सायरन की गूंजते ही सभी छात्र सुरक्षित स्थानों की दौड़ने लगे व अपने घायल साथियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। सामान्य रूप से घायल छात्रों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया व गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता की निगरानी में इस पूरी मॉक ड्रिल कार्यवाही को संपन्न किया गया। इस मौके पर संदीप गुप्ता ने कहा कि चाहे जंग हो, आपदा, भूकंप या आग की घटना, इस मॉक ड्रिल का मकसद है सभी को जागरूक करना व आपदा की स्तिथि में अपने साथियों समेत खुद के कैसे सुरक्षित रखना। इस मौके पर डीडीए के कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि), सेंटर हेड उमेश कुनियाल व अनिल रावत ने छात्रों आपात स्तिथि से निपटने की गुर सिखाये। इस दौरान डीडीए के सभी स्टाफ व फेकल्टी मेंबर उपस्थित रहे।