21.8 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारनई दिल्ली । भारत ने "Operation Sindoor'' के तहत पाक को दिखाया...

नई दिल्ली । भारत ने “Operation Sindoor” के तहत पाक को दिखाया आईना, पाक के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला

 

पहलगाम आतंकी हमले में आतंकवादियों ने जिन बहनों का सिंदूर मिटाया था, उन्होंने कहा था कि जाकर मोदी से कहना की हमने मारा है। यह एयर स्ट्राइक उन आतंकवादियों को मोदी का मुंहतोड़ जवाब है।

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया गया। 07 मई 2025 1:44AM साभार पीआईबी

 

दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद सारा देश दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था। 6 मई को जब सारा देश मॉक ड्रिल की तैयारी कर रहा था उस समय भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पहलगाम हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया।

कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया। कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है।

हमारी कार्रवाई प्रकृति में केंद्रित, मापी गई और गैर-उग्र प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है

भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।

ये कदम बर्बर पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे।

हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

जहाँ भारत की सेना है, वहाँ शौर्य, तेज और अनुशासन है। उन्हें सदा विजय प्राप्त हो — भारत माता की जयभारत माता की जय🇮🇳*

 

OperationSindoor* के चलते 6 मई की रात करीब 1:30 बजे भारत ने पाकिस्तान पर ऐसा वार किया कि उसकी नींद ही उड़ गई। उधर पाकिस्तान में लोग सोच रहे थे कि भारत में बम मॉक ड्रिल की तैयारी चल रही है लेकिन पीछे से ऑपरेशन सिंदूर नाम का ऐसा जोरदार जवाब आएगा, जिसकी किसी को भनक नहीं होगी ना आम लोगों को, ना पाकिस्तान को।

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘भारत माता की जय’। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में अंधेरा छा गया। वहां चश्मदीदों ने बताया कि धमाकों के बाद शहर की बिजली पूरी तरह से गुल हो गई। पाकिस्तान ने बाद में सीमा पर फायरिंग की। भारत ने इसका कड़ा जवाब दिया।

ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो। मोदी सरकार ने कई दफा सरप्राइज अटैक्स और अनाउंसमेंट्स किए हैं। चाहे वो अचानक हुई नोटबंदी हो, कोविड लॉकडाउन हो या पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक, उन्होंने हमेशा ऐसा फैसला लिया है जिसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। और जब फैसले लागू हुए, तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल का ऐलान हुआ, लोग तैयारियों में लगे रहे। पाकिस्तान भी यही समझ बैठा कि भारत सिर्फ प्रैक्टिस कर रहा है। लेकिन हकीकत में मॉक ड्रिल तो बस एक बहाना था, असली खेल ऑपरेशन सिंदूर था, जो आधी रात को खेला गया, और खेल ऐसा कि पाकिस्तान संभल भी नहीं पाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News