अदभुत, अकल्पनीय भारतीय सेना के पराक्रम को डीडीए में सलाम
संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी में पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत द्वारा चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया।
संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी द्वारा संचालित फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग के परिसर त्रिशक्ति में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। डीडीए के कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनी) ने स्वागत भाषण में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ पूरे घटनाक्रम जानकारी दी।
धनुश्री के नृत्य व शिवम राज तथा सोनाली गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। 12वीं की छात्राओं के स्वांग नृत्य पर जमकर तालियां बजी। रेहान मंडल व सरस्वती के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए भाषण ने भी सुर्खियां बटोरी। अमन कुमार व निधि की कविताओं को भी सराहना मिली। 11वीं के छात्रों व छात्रो के समूह गीत के साथ 11वीं के छात्रों समूह नृत्य ने उपस्थित सभी अतिथियों को भावुक कर दिया। 12वीं के छात्रों द्वारा ह्यूमन पिरामिड ने भी वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम के अंत में अपने धन्यवाद भाषण में डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार जताते हुए इंडियन आर्म्ड फोर्स की पाकिस्तान में पल रहेआतंकवाद पर भारत के कड़े प्रहार और जीत पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि ये है नया भारत और ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया ने भारत की ताकत को पहचान लिया है।
इस मौके पर अग्निवीर योजना से भारतीय सेना का हिस्सा बनने वाले यासीन कुमार को डीडीए की परम्परा के अनुसार 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार के रूप में दिए गए। वहीं 10वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले प्रथम पग के केडेट्स को पांच-पांच सौ, एनडीए, सीडीएस व एफकेट रिटर्न एग्जाम क्लियर करने वाले डीडीए डायमंड्स को एक-एक हजार रूपये तथा साप्ताहिक टेस्ट में स्थान पाने वाले छात्रों को भी नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डीडीए की उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, सेंटर हेड उमेश कुनियाल, एकेडमिक हेड उदय मेहरा, पीआरओ अनिल रावत व समस्त स्टाफ व फेकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे।
अतिथि के तौर पर वाईस एडमिरल (सेनि)विनय बढ़वार, एक्स चीफ हाइड्रो ग्राफर ऑफ इंडिया ब्रिगेडियर विनोद पसबोला, एक्स प्रिंसिपल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, ए के सिंह, कर्नल अभिषेक ममगांई (सेनि), ईएमई एसोशिएशन के अध्यक्ष आरएन आस्वाल, जनरल सेक्रेटरी पूर्व अर्द्ध सैनिक बल पीसी थपलियाल, गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष महावीर राणा, पूर्व सैनिक संघठन के कार्यकारी अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद बलूनी, पत्रकार अनिल चंदोला, दिव्य हिमगिरि के संपादक डॉ राज कुंवर अस्थाना , आईएमबीए के निदेशक रॉबिट कौशिक, एलबीएस के खेल अधिकारी शोभित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।