देहरादून 6 अगस्त। भाजपा ने उत्तरकाशी के धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्यों में सहयोग के लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया है। प्रदेशाध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश पर बनी यह 13 सदस्यीय दैवीय आपदा राहत समिति प्रभावित लोगों को खाद्य रसद, आवास और चिकित्सा आदि तमाम सुविधा मुहैया दिलाने में सहयोग करेगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी की अध्यक्षता में क्षेत्र के सांसद, विधायक, दायित्वधारी और वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। समिति में टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, गंगोत्री विधायक श्री सुरेश चौहान, पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल, सरकार में दायित्वधारी श्री राजकुमार, श्री जगत सिंह चौहान, श्री प्रताप सिंह पंवार,श्री राम सुंदर नौटियाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री मालचंद, श्री विजयपाल सजवान, श्री केदार रावत, श्री राजेश जुआंठा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस दुख की घड़ी में आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा है। संगठन की यह कमेटी दैवीय आपदाग्रस्त क्षेत्र के प्रभावित लोगों के सहयोग एवं आपदा राहत कार्यों में मदद करेगी। जिसके तहत स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी। उन्हें भोजन, पानी, चिकित्सा और आश्रय को लेकर कोई दिक्कत न हो उसके लिए प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाया जाएगा।
मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड