आज झुंझुनूं , राजस्थान में भाजपा प्रत्याशी श्री राजेन्द्र भम्बू जी के चुनाव प्रचार में भाग लिया..! वहीं पर श्री सीपी जोशी जी सांसद और पूर्व अध्यक्ष बीजेपी राजस्थान और श्री अविनाश गहलोत जी मिनिस्टर राजस्थान सरकार से भी मुलाकात हुई. भाजपा यहां से लगभग 40-50 हजार वोटों से जीतेगी ऐसा मेरा अनुमान है.!. कुछ फोटो आपके साथ शेयर कर रहा हूँ..!
CA राजेश्वर पैन्यूली..!
सह -संयोजक,आर्थिक प्रकोष्ठ एवम प्रवक्ता (पैनिलिस्ट ) भाजपा,उत्तराखण्ड ..!