देहरादून 28 अगस्त। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लाॅ काॅलेज देहरादून में आज एक बूट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्देश्य था विधि की शिक्षा को लेकर व्यवसायिक जीवन में प्रवेश करने वाले छात्रों को विधि व्यवसाय की बारिकियों का ज्ञान कराना। विधि विशेषज्ञ के रूप में देश की नामचीन लाॅ फर्मस के पार्टनर्स को आंमत्रित किया गया था। व्यवसाय विशेषज्ञों के रूप में देश की टियर वन लाॅ फर्म जे0 सागर एसोसिएट के पार्टनर हर्षवर्धन आबूरी, सी0एम0एस0 इण्डस लाॅ के पार्टनर शुद्त अहमद किरमानी, मनुलीगल एसोसिएट के संस्थापक एवं पार्टनर डा0 अभिमन्यु सिंह द्वारा विभिन्न सत्रों मे छात्रों को व्यवसाय के गुर सिखाये गए।
विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो0 राजेश बहुगुणा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष 200 छात्रांे को इंडस्ट्री रेडी बनाने को लक्ष्य रखा गया है। इन छात्रांे को विधि व्यवसाय की आवश्यकतानुसार तैयार कर प्लेसमेंट कराया जाएगा जबकि अन्य छात्रों ने न्यायिक सेवा व सशस्त्र सेना मे जाने का विकल्प दिया है। उनके लिए भी विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है।
प्रथम सत्र में हैदराबाद स्थित नामचीन लाॅ फर्म जे0 सागर एसोसिएट से आये हर्षवर्धन आबूरी ने अच्छी लाॅ फर्म में प्रवेश हेतु की जाने वाली तैयारी से अपने वक्तव्य को प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध इंटर्नशिप एक छात्र के लिए अच्छी लाॅ फर्म के दरवाजे खोलती है। उन्होंने अपनी विशेषज्ञता के अनुरूप इंटलेकचुअल प्रोपर्टी राइट्स व बैकिंग लाॅ सम्बन्धी बारिकियों को समझाया। अंत में एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने लाॅ फर्म में प्रवेश सम्बन्धी अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के सलाहकार सोरभ बडोनी, निदेशक आलोक सक्सेना, प्रो0 राधेश्याम झा, पूर्णिमा त्यागी, प्रतिक्षा रावत, मानसी डबराल, उन्नति बहुगुणा, प्रो0 लक्ष्मी प्रिया विंजामूरी, प्रो0 वी0 भुवनेश्वरी, डा0 भावना अरोड़ा, हादिया खान, प्रियदर्शिनी तिवारी, अशोक डोभाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।