उत्तराखंड के बद्रीनाथ के पास माणा गांव के पास हुए एवलांच में 57 मजदूरों के दबे होने पर एसडीआरएफ एवं सेना की टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जानकारी के अनुसार चमोली जनपद में बद्रीनाथ धाम से 6 किलोमीटर आगे हिमस्खलन में फंसे लोगों के रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर चलाए जा रहा है । राहत एवं बाचाव कार्य जारी है। शाम 5:00 बजे तक 32 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है। शेष 25 लोगों को निकालने की कार्रवाई गतिमान है।