यह पहला अवसर है जब राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी मनाई गई। इस अवसर पर भगवान श्री राम का सूर्य तिलक गया और सूर्य की किरणों से रामलला का सूर्य अभिषेक किया गया। रामनवमी पर अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। रामलला की सूर्य अभिषेक के बाद प्रभु का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसे देख हर राम भक्त भाव विभोर हो गया । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर अपने अकाउंट रामलला के दिव्य और भव्य श्रृंगार की तस्वीरें साझा की गई है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए देखा कि नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में राम लाला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला श्री राम जन्मभूमि का यह बहु प्रतीक्षित स्थान हर किसी के लिए परम आनंद में का क्षण है यह सूर्य तिलक विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा