कनखल, हरिद्वार : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, धीरवाली एवं राजकीय बालिका हाई स्कूल, कनखल में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता सत्र आयोजित
कनखल, हरिद्वार — रोटरी क्लब कनखल के तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, धीरवाली एवं राजकीय बालिका हाई स्कूल, कनखल में स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के प्रति जागरूकता एवं उसकी रोकथाम हेतु एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. शीलू सिंह भाटिया ने किया, जिन्होंने उपस्थित शिक्षकों, छात्राओं एवं अभिभावकों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, नियमित जांच की आवश्यकता तथा एचपीवी वैक्सीन जैसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब कनखल के अध्यक्ष श्री हरपाल सिंह, सचिव श्री राजीव अरोड़ा एवं प्रोजेक्ट उपाध्यक्ष श्री गौरव शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल को महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सत्र के दौरान मिथकों को दूर करते हुए प्रतिभागियों को आत्म-देखभाल एवं समय पर चिकित्सा परामर्श लेने के लिए प्रेरित किया गया।
यह जागरूकता अभियान न केवल स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।