अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़, हॉकी एवं फुटबाल के मैत्री मेचों के समापन के अवसर पर सभी विजेताओं को खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा सम्मानित किया गया । इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ मैच भी मिला ।
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर खेल मंत्री रेखा आर्य ने सभी खेल प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने 38वें राष्ट्रीय खेलों में जो प्रदेश का झंडा बुलंद किया है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आपको इसी मुहिम को जारी रखना है। इसलिए 2036 के ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जमीनी तैयारी अभी से शुरू कर दीजिए। अगर आप खेल के क्षेत्र में नाम करना चाहते हैं तो आपका भविष्य और कैरियर बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने तमाम प्रावधान किए हैं। उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देना हो, या फिर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों की व्यवस्था करनी हो, सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर विशेष खेल सचिव अमित शाह, संयुक्त निदेशक खेल अजय अग्रवाल , महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश ममगई, शक्ति सिंह, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर, विभागीय अधिकारी एवं सैकड़ो खिलाड़ियों व अन्य लोग उपस्थित रहे।
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित मैत्री मेचों के समापन पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने विजेताओं को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES