डीडीए डायमंड्स ने छात्रों के साथ साझा किये अपने खट्टे मीठे अनुभव
भारतीय वायु सेना का हिस्सा बने ललित, देवेंद्र, रिंकू, विष्णु और कपिल
डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने परंपरा के अनुसार आशीर्वाद के रूप में दिए 10-10 हजार रूपये नगद
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के डीडीए डॉयमंड्स ललित, देवेंद्र सिंह, रिंकू कुमार, विष्णु पाठक और कपिल सिंह चौहान का चयन अग्निवीर योजना के माध्यम से भारतीय वायु सेना में हुआ है। अपनी ट्रेनिंग पूरी कर वे आज डीडीए पहुंचे और छात्रों के साथ अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किये। इस मौके पर एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने उन्हें बधाई दी और परंपरा के अनुसार 10-10 हजार रूपये नगद आशीर्वाद के रूप में दिए।
डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने छात्रों को मोटीवेट करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना, ठहराव नहीं, पड़ाव है। उन्होंने कहा कि अगर आप एनडीए की बाधाएं पार करने में असफल हो जाते हैं तो अग्निवीर योजना आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करने का बेहतर माध्यम। जो आपके जीवन जीने का तरीका तो बदल ही देता है साथ ही आगे का नए मार्ग भी खोलता है।
छात्रों से अपने अनुभव साझा करते हुए डीडीए डायमंड्स ने अपनी सफलता का श्रेय एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता, फेकल्टी व स्टाफ के साथ स्टडी मैटेरियल को दिया। वहीं उन्होंने वीकली टेस्ट और मॉक टेस्ट को सफलता की कुंजी बताया। अग्निवीर योजना के बारे में उनका कहना था कि यह एक अच्छी योजना है। एनडीए हमारी पहली प्राथमिकता थी, लेकिन सभी एनडीए क्लियर नहीं कर सकते। अग्निवीर योजना से आपको आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करने का मौका मिलता है जो आपके आगे के मार्ग को खोलता हैं।
इस मौके कर डीडीए के सेंटर हेड उमेश कुनियाल, एकेडमिक हेड उदय मेहरा, फेकल्टी व स्टाफ उपस्थित रहे।