23.4 C
Dehradun
Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारदून इंटरनेशनल स्कूल में दिव्यांगों के लिए तीन दिवसीय 'दिव्यंग सेवा महाकुंभ'...

दून इंटरनेशनल स्कूल में दिव्यांगों के लिए तीन दिवसीय ‘दिव्यंग सेवा महाकुंभ’ का होगा भव्य आयोजन

 

 

प्रथम स्वास्थ्य फाउंडेशन, दून सिटिजन कौन्सिल व श्री पृथ्वी नाथ महादेव सेवा दल द्वारा आयोजित किया जाएगा भव्य दिव्यंग सेवा महाकुंभ

देहरादून,22अप्रैल 2025(हमारी चौपाल ) दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजंस काउंसिल और श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 12 मई 2025 को ‘दिव्यांग सेवा महाकुंभ’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह महाशिविर देहरादून के करजन रोड स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होगा, जिसमें देशभर से विशेषज्ञ चिकित्सक और समाजसेवी जुटेंगे।

प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजंस कौन्सिल, व श्री पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर सेवा दल द्वारा तृतीय दिव्यंग सेवा महाकुंभ का आयोजन 10,11,12 मई को दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला देहरादून में किया जा रहा है l य़ह शिविर 10 मई को सुबह 10.00 बजे शुरू होगा l हमारे अभी तक लगभग 585 पंजीकरण हो चुके हैं l पंजीकरण जारी है l
पंजीकरण के लिये निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें
7534840064 अनामिका जिंदल, 9897904633 तृप्ति मित्तल, 7055201525 प्रदीप गर्ग,807701116 संजय गर्ग।
इस शिविर में क्रत्रिम हाथ व पैर मौके पर लगाए जाएंगे, जो बच्चे सुन नहीं सकते और पांच साल से छोटे हैं उनका कोक्लियर इंप्लांट, मोतियाबिन्द का ऑपरेशन निशुल्क होगा, 60 साल से ऊपर बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों का वितरण, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कानों की मशीन, इत्यादि का वितरण उपलब्धता रहने तक होगा l
11 मई को दिव्यांगों व आम जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन है जिसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ सिनर्जी हॉस्पिटल से व अन्य डॉक्टर होंगे l शिविर में विकलांगों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विकलांगता सर्टिफिकेट , यूडीआईडी कार्ड ,रेल्वे पास भी बनाए जाएंगे l 3 दिन के शिविर में सभी के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाएगी जो लोग बाहर से आ रहे हैं उसके रहने का इंतजाम भी संस्था द्वारा ही कराया जाएगा जानकारी देते हुए प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि यह संस्था का पहला दिव्यांग शिविर नहीं है इससे पूर्व भी वे दो शिविर करवा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पैरालंपियन खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से लगभग 40 से 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जिस से उनका उत्साहवर्धन होगा l
इस शिविर में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ हमारे दिव्यांगजन उठा सकेंगे lALMCO, NIVH, DDRC, VRC,समाज कल्याण, सभी शिविर में होंगे l
दिव्यांगों को रोजगार देने के लिए बाहर से कंपनियां आ रही हैं, जो उनकी योग्यता अनुसार उनको रोजगार उपलब्ध कराएगी l हमारी देहरादून की कंपनियां भी होंगी जो उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएगी l
हमारे साथ हैं डॉ डीएस मान अनामिका जिंदल ,संजय गर्ग
जोगिंदर पुंडीर ,सुनील अग्रवाल ,प्रदीप गर्ग ,संजय मित्तल ,डॉ मुकुल शर्मा , डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक, गणेश बाबू , प्रसिद्ध कथावाचक सुभाष जोशी जी , भक्ति कपूर ,मंजू हरनाल नवीन सिंघल , उषा नगर ,शशि सिंगल, विनीत गुप्ता मंजू , के एम अग्रवाल ,तृप्ति मित्तल, नवीन गुप्ता ,कान्हा गर्ग ,मोना कॉल, प्रिया गुलाटी, रविंद्र रस्तोगी,रानी भोला, सुमन ,आदि लोग मौजूद रहे।
आपसे अनुरोध कि इस शिविर का प्रचार प्रसार करने की कृपा करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News