आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा स्थापित की गई प्लांट टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला में “पादप उत्तक संवर्धन तकनीकी” पर पांच दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेंनिंग कार्यशाला का समापन किया गया।
यूसर्क की निदेशक प्रो.(डॉ) अनीता रावत ने कहा कि पादप ऊतक संवर्धन तकनीकी कार्यशाला से प्रतिभागी उद्यमिता विकास कर अपनी आय सृजन कर के आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं। प्रोफेसर रावत ने कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान की विभिन्न विधाओं को प्रयोगात्मक रूप से सीखना बहुत आवश्यक है जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि होने के साथ-साथ उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी होता है और उनमें नवाचार की भावनाऐं विकसित होती है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होने से वह स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित होते हैं।
यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओमप्रकाश नौटियाल ने कार्यक्रम में बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्र-छात्राओं के प्रयोगात्मक ज्ञान में वृद्धि होने के साथ-साथ यह उनके करियर की दिशा में महत्वपूर्ण होंगे ।
परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा आयोजित इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन से प्रदेश के विद्यार्थियों को बहुत लाभ हो रहा है।
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इस कार्यशाला में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी, राजकीय महाविद्यालय बेरीनाग, स्नातकोत्तर महाविद्यालय धनौरी, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार व पंडित ललित मोहन परिसर, ऋषिकेश के 20 छात्र-छात्राएं ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।