21.9 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारडीडीए की परंपरा के मुताबिक सफल छात्रों को मिलेंगे 10-10 हजार रूपये...

डीडीए की परंपरा के मुताबिक सफल छात्रों को मिलेंगे 10-10 हजार रूपये नगद

एनडीए 154 कोर्स में एक बार फिर डीडीए डायमंड्स का जलवा बरकरार

 

देहरादून। यूपीएससी द्वारा 01 सितंबर 2024 को हुए एनडीए एग्जाम की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इस एनडीए 154 की मेरिट लिस्ट में डीडीए डायमंड्स की सफलता ने एक बार फिर डीडीए की विश्वसनीयता को सिद्ध किया है।
सहस्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी के डीडीए डायमंड्स ने इस सफलता का पूरा श्रेय दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता द्वारा दिए गए सही मार्ग दर्शन को देते हुए कहा कि डीडीए की बेस्ट फेकल्टी, स्टडी मेटेरियल की बदौलत वे अपने लक्ष्य को हासिल कर पाए। डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने परीक्षा पास पास करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि अब देश के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा अधिकारी बनने के साथ जिम्मेदार नागरिक भी बनना है।
वहीं डीडीए की परंपरा के मुताबिक एनडीए 154 कोर्स की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले सभी डीडीए डायमंड्स को आशीर्वाद के रूप में 10-10 हजार रूपये नगद दिए जायेंगे।
एनडीए 154 कोर्स को मेरिट में जगह बनाने वाले डीडीए डायमंड्स में निहारिका (गर्ल्स AIR 26), श्री (AIR 607), अर्णव मेनन (AIR 143), अभिनव खत्री (AIR 92), युवराज (AIR 546), सात्विक (AIR 153), निखिल यादव (AIR 589) व मेहर प्रतिक (AIR 593) हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News