Manveer Singh Chauhan: चुनावी मैदान में दमखम दिखाने के लिए उत्तराखंड में भाजपा के 40 स्टार प्रचारक जनता से समक्ष उपस्थित होंगे। भाजपा ने आज 40 स्टार प्रचारक की सूची जारी की है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रांतीय कमेटी के प्रस्ताव पर हाई कमान ने राज्य में 40 स्टार प्रचारकों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाडा सहित कई वरिष्ठ नेता उत्तराखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।