21.9 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में "गार्गी नारीशक्ति"...

उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में “गार्गी नारीशक्ति” चैटबॉल डिजिटल का हुआ शुभारंभ

 

“गार्गी नारीशक्ति ” चैटबॉल के माध्यम से महिलाओं को कानूनी सलाह कैरियर परामर्श, वित्तीय साक्षरता, सुरक्षा उपाय और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सहायता की जाएगी प्रदान

आज राजभवन में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने :गार्गी नारीशक्ति” चैटबॉल का औपचारिक लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित यह चैटबॉल महिलाओं को कानूनी सहायता कैरियर परामर्श, वित्तीय साक्षरता, सुरक्षा उपायों और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सहायता प्रदान करेगा। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहेगी । इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर हम “गार्गी चैटबॉल ” जैसे अभिनव तकनीकी पहल को हमारी मातृशक्ति को समर्पित कर रहे हैं। यह पहल नारी सशक्तिकरण को गति देने वाली है। यह उत्तराखंड की महिलाओं को डिजिटल माध्यम से सशक्त बनायेगी। राज्यपाल ने “गार्गी नारी शक्ति चैटबॉल को डिजिटल युग में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि गार्गी नारीशक्ति चैटबॉल महिलाओं को उनके अधिकारों और अवसरो के प्रति जागरूक बनाकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगा। राज्यपाल ने इस अभिनव पहल के लिए सिद्धार्थ माधव एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी और इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को उत्तराखंड के महिलाओं के लिए लाभकारी बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News