वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा 3-4 अप्रैल को तृतीय कौथिग 2025 आयोजित किया गया, जिसमे उत्तराखंड राज्य के लगभग 56 राजकीय व निजी तकनीकी संस्थानो ने प्रतिभाग किया। इस कार्यकम के अंर्तगत अथलेटिक्स, टेक्निकल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगितायें हुई जिसमे इंजीनियरिंग कॉलेज गोपेश्वर के छात्र योगेश सिंह बिष्ट ने
हाई जम्प मे दूसरा स्थान प्राप्त किया, वही बैटल ऑफ़ बंड्स मे संस्थान के छात्रों (सार्थक चुनेंरा एंड ग्रुप) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन्नोवाशन प्रोजेक्ट मे प्रौधोगिकी संस्थान गोपेश्वर के अभिषेक फ़र्श्वन के ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रौधोगिकी संस्थान गोपेश्वर की बी0सी0ए0 प्रथम वर्ष की कु0 श्रेया ने मिस यूनिवर्सिटी एवं बी0टेक0 कंप्यूटर इंजिनीरिंग के द्वितीय वर्ष के अजय कुमार ने मिस्टर यूनिवर्सिटी का ख़िताब जीता। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं। संस्थान के शिक्षक श्री सूरज चंद, श्री प्रदीप चंद्रा और श्रीमती आकांशा चौधरी ने छात्र-छात्राओं को कौथिग 2025 में प्रतिभाग करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।